VIDEO: मैदान पर फिर दिखा बांग्लादेशी खिलाडि़यों के नागिन डांस का जलवा

Bangladesh Cricketer Nagin Dance: इस निर्णायक मैच को जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से मैदान पर अपना सिग्नेचर मूव कर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर नागिन डांस किया.

Advertisement
VIDEO: मैदान पर फिर दिखा बांग्लादेशी खिलाडि़यों के नागिन डांस का जलवा

Aanchal Pandey

  • March 17, 2018 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का छठा और निर्णायक मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. बांग्लादेश ने ये मैच दो विकेट से जीतकर फाइनल में जगब बनाई अब फाइनल में उसकी भिड़ंत रविवार को भारत से होगी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांगलादेश की टीम ने ये मैच दो विकेट से अपने नाम किया.

कुसल परेरा ने 61 और तिसारा परेरा ने 58 रन की पारी खेली. वहीं मैच के आखिरी ओवर में विवाद हो गया. बात यहां तक पहुंच गई कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन ने अपनी टीम को वापस बुलाने की कोशिश की. दरअसल लगातार 2 बाउंसर गेंदों पर भी अपांयर द्वारा नो बॉल नहीं दिए जाने पर और विकेट गिरने से बांग्लादेश कप्तान खफा हो गए. उन्होंने मैच रुकवा दिया और अपनी टीम को वापस बुलाने की कोशिश की. मैच शुरू होने पर बांग्लादेश के मोहम्मदुल्लाह ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का जड़कर मैच जीत लिया. बाउंड्री लाइन पर खड़ी पूरी टीम ने दौड़कर मैच विजेता को अपने कंधों पर उठा लिया.

इस निर्णायक मैच को जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से मैदान पर अपना सिग्नेचर मूव कर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर नागिन डांस किया. बता दें कि इससे पहले जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को पहले मैच में मात दी थी, उस दौरान भी मुश्फिकुर रहीम ने जीत के बाद मैदान पर नागिन डांस किया था. फाइनल में पहुंचने के जश्न में टीम के खिलाड़ी नागिन डांस करते नजर आए. कप्तान शाकिब अल हसन इस जीत से इतने अधिक उत्साहित हो गए कि उन्होंने मैदान पर ही अपनी टी-शर्ट उतार दी और खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी.

मैच के अंतिम ओवर में भिड़े खिलाड़ी
मुकाबले का अंतिम ओवर काफी तनावपूर्ण रहा जब बांग्लादेश को जीत के लिए मात्र 12 रन चाहिए थे. उस समय मुस्ताफिजूर रहमान दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए जिसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों और श्रीलंकाई फील्डरों मे झड़प हो गई. विवाद इतना अधिक हो गया कि दोनों अंपायरों को बीच बचाव करवाना पड़ा और इतना ही नहीं कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापिस आने का इशारा किया. आखिर में बीच बचाव के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज मैदान पर आए और महमूदुल्लाह ने चौका तथा छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.

https://twitter.com/j_dhillon6/status/974694226800795648

SLvBAN: बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जीत के नशे में खोया होश, ड्रेसिंग रूम में की तोड़फोड़!

Highlights Nidahas Trophy 2018: बांग्लादेश ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया, आखिरी ओवर मे खूब कटा बवाल

Tags

Advertisement