नई दिल्ली। दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 का अंतिम मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सिर्फ 121 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में श्रीलंका ने ओपनर पथुम निसांका की नाबाद 55 रनों की पारी की बदौलत सिर्फ 17 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया। हालांकि, दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं। रविवार को दोनों फाइनल मुकाबले में एक बार फिर भिड़ेंगी।
बता दें कि, श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा ने तीन विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में ओपनर पथुम निसांका ने नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली।
पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 122 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 17 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 124 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कीय़ श्रीलंका की तरफ से निसांका ने 48 गेंद खेलकर नाबाद 55 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा भानुका राजपक्षे 24 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 16 गेंद में 21 रन बनाए। श्रीलंका की टीम सुपर चार चरण में अजेय रही।
पाकिस्तान की ओर से सिर्फ कप्तान बाबर आजम 30 रन और मोहम्मद नवाज 26 रन बनाए। वही, गेंदबाजी की बात करे तो पाक की ओर से मोहम्मद हसनैन पहले ही ओवर में मेंडिस को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच कराया जबकि अगले ओवर में हारिस राउफ (19 रन पर दो विकेट) की गेंद पर गुणातिलक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे। आपको बता दें कि श्रीलंका ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 37 रन बनाए।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…