नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका बीच आज यानी 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग स्टेज और सुपर-4 चरण में दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई हैं. हालांकि, पाकिस्तान को फाइनल से पहले श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम भले ही 2022 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन इन दो खिलाड़ियों की वजह से वो खिताब जीतने से चूक सकती है.
बता दें कि एशिया कप 2022 में पाक के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले फखर ज़मान पाकिस्तानी बैटिंग लाइन-अप की सबसे कमज़ोर कड़ी हैं. इस बड़े टूर्नामेंट के पांच मैचों में फखर ज़मान ने लगभग 19 की औसत और 104 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 96 रन बनाए हैं. फाइनल मुकाबले में फखर की धीमी बल्लेबाज़ी पाकिस्तान की हार का कारण बन सकते है.
वहीं, मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाज करने वाले खुशदिल शाह भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमज़ोर कड़ी शाबित हुए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बाबर आज़म ने मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी है. लेकिन मौजूदा एशिया कप में इनके आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे हैं. बाबर आज़म ने खुशदिल शाह को सभी मैचों में खिलाया है। हालांकि, यह बल्लेबाज़ सिर्फ हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर पाए है. बता दें कि खुशदिल शाह ने 2022 एशिया कप के पांच मैचों में 18.66 की औसत से सिर्फ 56 रन बनाए हैं. इस दौरान इनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 35 रन रहा है।
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में भले ही पाकिस्तान की टीम फेवरेट है. लेकिन फखर ज़मान और खुशदिल शाह की वजह से पाक की टीम खिताब जीतने से चूक सकती है. फाइनल से पहले सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में खराब बल्लेबाजी के कारण ही पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से करारी शिकस्त का सामना कर पड़ा था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…