sri team
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश पर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर लिए। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम 4 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना कर टारगेट को प्राप्त कर लिया।
बांग्लादेश के तरफ से सबसे ज्यादा रन अफिफ हुसैन के बल्ले से निकला जिन्होंने 22 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं उनके बाद मेहदी हसन, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन और शाकिब अल हसन ने कमशः 38, 27, 24, 24 रनों की पारी खेली। इन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के खोकर 183 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया।
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। विकेट-कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडीस ने 37 बॉल पर 60 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं क्रीज पर दूसरी तरफ पथुम निसानका ने उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने 20 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम के तरफ से दूसरा हाई स्कोर दासुन शनाका के तरफ आया जिनके बल्ले से 45 रनों की पारी खेली।
कुसल मेंडी, दासुन शनाका और पथुम निसानका के महत्वपूर्ण पारीयों की बदौलत श्रीलंकाई टीम 4 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना कर टारगेट को प्राप्त कर लिया। विकेटकिपर बल्लेबाज कुसल मेंडीस को 37 बॉल पर 60 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…