Advertisement

SL vs AFG: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच, जानिए दोनो टीमो की प्लेइंग-11

नई दिल्ली। 27 अगस्त यानि कल एशिया कप 2022 की शुरूआत होने वाली है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार श्रीलंका में होने वाला था। लेकिन इस देश में आए राजनितिक एंव आर्थिक संकट के बीच इस […]

Advertisement
SL vs AFG: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच, जानिए दोनो टीमो की प्लेइंग-11
  • August 26, 2022 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 27 अगस्त यानि कल एशिया कप 2022 की शुरूआत होने वाली है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार श्रीलंका में होने वाला था। लेकिन इस देश में आए राजनितिक एंव आर्थिक संकट के बीच इस टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया गया। हालांकि एशिया कप की मेजबानी अभी भी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के हांथो में है और उसको अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

पहले दिन भिड़ेंगे श्रीलंका और अफगानिस्तान

एशिया कप 2022 के लिए सभी 6 टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 27 अगस्त यानि कल दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अगले दिन यानि रविवार को खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप के सभी 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान समेत क्वालीफिकेशन के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई हांगकांग की टीम को रखा गया है, तो वहीं ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है। शुरूआती दो मैचो के बाद सुपर 4 के लिए मुकाबले शुरू होंगे। बता दें कि इस टूर्नामेंट में 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाने हैं।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग-11

पथुम निसानका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना।

अफगानिस्तान टीम संभावित प्लेइंग-11

नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, करीम जानत रहमानुल्ला गुरबाज़।

IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान को कोहली से ज्यादा इस धाकड़ बल्लेबाज से खतरा, विरोधियों में डर का माहौल

Ravi Shastri: पूर्व कोच ने कोहली को लेकर किया बड़ा दावा, एशिया कप में सबकी बोलती बंद करेंगे विराट

Advertisement