Advertisement

Sl v/s NZ:श्रीलंका ने किवियों को दी करारी सिक्सत, 2-0 से हराकर मचाया कोहराम

नई दिल्ली : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को बूरी तरह से हरा दिया है. बता दे कि टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देकर एक पारी और 154 रनों से करारी शिकस्त दे दी है.

Advertisement
Sl v/s NZ:श्रीलंका ने किवियों को दी करारी सिक्सत, 2-0 से हराकर मचाया कोहराम
  • September 29, 2024 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को बूरी तरह से हरा दिया है. बता दे कि टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने मेहमान टीम को फॉलोऑन देकर एक पारी और 154 रनों से करारी शिकस्त दे दी है.वहीं सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने किवियों को 63 रनों से हराया था. सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही श्रीलंका ने क्लीन स्वीप दर्ज कर लिया है.

न्यूजीलैंड पर श्रीलंका का पलड़ा भारी था

यह मुकाबला श्रीलंका के गाले में खेला जा रहा था. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 602/5 पर पारी घोषित कर दी और पूरी पारी के दौरान न्यूजीलैंड पर श्रीलंका का पलड़ा भारी था. इस दौरान श्रीलंका की तरफ से तीन शतकीय पारी देखने को मिली. जिसमें कमिंदु मेंडिस की तरफ से शानदार पारी खेलते हुए 16 चौके 4 छक्के के साथ 182 रनों की पारी खेली.

विश्व क्रिकेट के न्यूजीलैंड का नाम टॉप टीमों में शुमार होता है और श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त मिली है, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. क्युकी पिछले कुछ वक्त में श्रीलंका का खेल उतना शानदार नहीं रहा है जिसके लिए वे जाने जाते है हालांकि इस जीत के बाद श्रीलंका का मनोबल काफी बढ़ेगा.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Advertisement