नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत की ये आखिरी सीरीज है। इस श्रृंखला को जीत कर टीम इंडिया के खिलाड़ी अपना हौसला बुलंद करना चाहेंगे। फिलहाल कप्तान रोहित ने पहला टी-20 मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में भारतीय स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली और अंत तक नॉट आउट रहे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मुकाबले में पहली बॉल से ही स्विंग देखने को मिल रही थी। साउथ अफ्रीका की टीम का कोई भी सलामी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया और आधी टीम 9 रन के टीम स्कोर ही धराशाई हो गई थी। किसी तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया।
107 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले आउट हुए। फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। फिर क्रीज पर बैटिंग करने उतरे स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आए। जहां एक ओर दोनों टीम के सारे बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिख रहे थे वहीं सूर्यकुमार अपने पुराने चिर-परिचित अंदाज में ही बैटिंग करते नजर आ रहे थे। इन्होंने 150 के स्ट्राईक रेट से 5 चौको और 3 छक्को की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
IND vs SA: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा, गेंदबाजों के मुफीद रही पिच
IND vs SA: साउथ अफ्रीका से जीतने के बाद रोहित ने दिया बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर्स
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…