SKY: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में जड़ा पचासा, ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

नई दिल्ली। भारतीय टीम में चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर चुके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 मुकाबले में कमाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में 22 गेंदों पर 61 रनों कि तेज-तर्रार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक खास […]

Advertisement
SKY: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में जड़ा पचासा, ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

SAURABH CHATURVEDI

  • October 3, 2022 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम में चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर चुके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 मुकाबले में कमाल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में 22 गेंदों पर 61 रनों कि तेज-तर्रार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और ऐसा करने वाले वो भारतीय बल्लेबाजों की एक खास सूची में शामिल हो गए हैं।

सूर्या ने लगाया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

टीम इंडिया की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम दर्ज हैं। जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंदों पर ही पचासा ठोक दिया था। युवराज के बाद केएल राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ साल 2021 में 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर दूसरे नंबर पर काबिज हो गए थे। अब सूर्यकुमार यादव राहुल के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर 2 पर काबिज हो गए हैं।

सूर्यकुमार ने जड़े ताबड़तोड़ 61 रन

राहुल के आउट होने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरें। विराट और सूर्या ने मैच को बेहतरीन ढंग से अपने पक्ष में चलाया। सूर्यकुमार हमेशा की तरह पहले गेंद से ही बॉलर को टारगेट करते नजर आए। उन्होंने 22 गेंदों पर 61 रनों की धुआंधार पारी खेली। सूर्या ने 277 के स्टाईक रेट से 5 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से ये रन बनाया। हालांकि दुर्भाग्य से इनको रन आउट का शिकार होना पड़ा और भारत को अपना चौथा झटका लगा।

16 रन से जीती भारतीय टीम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 16 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरा मुकाबला मात्र औपचारिकता बस खेला जाएगा।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 16 रनों से भारत ने दी मात, टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के काम नहीं आया डेविड मिलर का शतक, भारत के खिलाफ बनाए थे नाबाद 106 रन

Advertisement