नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इन्होंने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए कई सारी बेहतरीन बॉलिंग स्पेल डाली है। ये भारत के गेंदबाजी यूनिट के महत्वपूर्ण कड़ी बन चुके हैं। इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इन्होंने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए कई सारी बेहतरीन बॉलिंग स्पेल डाली है। ये भारत के गेंदबाजी यूनिट के महत्वपूर्ण कड़ी बन चुके हैं। इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
गौरतलब है कि पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 विकेट चटकाया था। उन्होंने अपना प्रदर्शन दूसरे वनडे में भी जारी रखा और 6 ओवर के कोटे में सिर्फ 10 रन देकर 1 सफलता भी दिलाई। इसी के साथ इन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज ने बहुत ही आक्रामक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 रन देकर 1 विकेट चटकाई थी। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। इसी के साथ मोहम्मद सिराज ने एक शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। दरअसल उन्होंने साल 2022 से अब तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर डाला है।
मोहम्मद सिराज ने साल 2022 से अब तक कुल 17 मेडन ओवर डाले हैं। इसी के साथ वो इस दौरान सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड का नाम आता है। जिन्होंने साल 2022 से अब तक कुल 14 मेडन ओवर डाले हैं। वहीं न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 10 मेडन ओवर डाले हैं।
2022 से अब तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी काफी पीछे हैं।