• होम
  • खेल
  • ODI RANKING : फाइनल में बढ़िया प्रदर्शन करने का सिराज को मिला ईनाम, वनडे में टॉप पर पहुंचे

ODI RANKING : फाइनल में बढ़िया प्रदर्शन करने का सिराज को मिला ईनाम, वनडे में टॉप पर पहुंचे

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका फायदा उनको वनडे रैंकिंग में मिला. मोहम्मद सिराज को 8 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पहुंच गए है. विश्व कप शुरू होने से पहले सिराज के लिए संजीवनी का काम करेगा. एशिया कप के फाइनल में सिराज ने […]

ODI RANKING
inkhbar News
  • September 20, 2023 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका फायदा उनको वनडे रैंकिंग में मिला. मोहम्मद सिराज को 8 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पहुंच गए है. विश्व कप शुरू होने से पहले सिराज के लिए संजीवनी का काम करेगा. एशिया कप के फाइनल में सिराज ने 21 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे.

सिराज 9वें नंबर पर थे

मोहम्मद सिराज ने एशिया कप शुरू होने से पहले 643 रेटिंग अंकों के साथ 9वें स्थान पर थे. अब सीधे 8 स्थानों की छलांग लगाते हुए सीधे पहले नंबर पर पहुंच गए है. मौजूदा समय सिराज 695 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर है. बता दें कि सिराज एशिया कप में 12.2 की औसत से 10 विकेट झटके थे. सिराज के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था. मोहम्मद सिराज मार्च-2023 में नंबर एक पर पहुंच गए थे उसके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उनको हटाया था.

भारत के लिए अच्छी खबर

वर्ल्ड कप शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. तेज गेंदबाज सिराज और जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. इन दोनों गेंदबाजों को फॉर्म में होना भारत के लिए बहुत अच्छी खबर है. अगर ये दोनों गेंदबाज विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया तो भारत को विश्व कप जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा.

विराट कोहली को वनडे सीरीज में आराम देने से भड़के फैंस, बीसीसीआई पर लगाया गंभीर आरोप