नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने आज के ही दिन 18 वर्ष पहले इस दुनिया को अलविदा कहा. 25 फरवरी 2001 को सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली. सर डॉन ब्रैडमैन को उनके टेस्ट क्रिकेट किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन ने जो मुकाम हासिल किया वहां आज तक कोई भी क्रिकेटर नहीं पहुंच पाया. डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 औसत रहा.
डॉन ब्रैडमैन के अगर रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों की 80 पारियों में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 6996 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन का सर्वाधिक स्कोर 334 रन है. टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बल्ले से 29 शतक और 13 शतक निकले. इसके अलावा उन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें 338 पारियों में डॉन ब्रैडमैन ने 28067 रन बनाए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 117 शतक दर्ज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 452 रन नाबाद रहा.
ये जानकर ताज्जुब होता है कि क्रिकेट के सरताज रहे सर डॉन ब्रैडमैन को सेना की नौकरी से निकाला गया था. इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान क्रिकेट पर केंद्रित किया. सेना से बाहर किए गए इस जवान के बारे में शायद ही तब किसी ने सोचा हो कि यही शख्स एक दिन क्रिकेट के इतिहास में अमर हो जाएगा. डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 30 नवंबर 1928 में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ की. इस मैच में ब्रैडमैन 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में खूब रन बरसाए. टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में तिहरा शतक पूरा करने वाले डॉन ब्रैडमैन दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.
साल 1948 में ओवल लंदन में जब डॉन ब्रैडमैन अपना अतिम टेस्ट मैच खेल रहे थे तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपना 100 का औसत करने के लिए 4 रनों की दरकार थी. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ब्रैडमैन इस रिकॉर्ड को आसानी से बना देंगे. लेकिन ऐसा हो न सका और एरिक हॉलीज की पहली गेंद पर आउट हो गए. इस तरह डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में 100 के औसत से वंचित रह गए.
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन का जन्म न्यूसाउथ वेल्स के कूटामुंड्रा में 27 अगस्त 1908 को हुआ. 20 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. डॉन ब्रैडमैन ने जब इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपना पहला टेस्ट मैच खेला तो उनके साथ कंगारू टीम की और से एक और क्रिकेटर ने अपने करियर का आगाज किया. उनका नाम था आइरनमॉन्गर. आइरनमॉन्गर की उस समय उम्र 46 वर्ष की थी.
Cricket Stories: एडमंड बार्टन ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री जो क्रिकेट अंपायर भी थे
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…