नई दिल्ली. विश्व के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की आज 110वीं जयंती है. इस खास अवसर पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं. सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन को ‘द डॉन’ के नाम से भी जाना जाता था. सर डॉन ब्रैडमैन की 110वीं जयंती पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें याद किया. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा कि 20 साल हो गए हैं जब मैं प्रेरणादायक सर डॉन ब्रेडमैन से मिला था, लेकिन उनकी यादें अब भी जिंदा हैं. मुझे अब भी उनकी गजब की जानकारी और समझ के बारे में अच्छी तरह से याद है. उनके 110वें जन्मदिन पर आज उनको याद कर रहा हूं.
ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को हुआ था. ‘सर’ की उपाधि से नवाजे गए ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत बनाने के लिए अपनी आखिरी टेस्ट पारी में चार रनों की दरकार थी, लेकिन वो जीरो पर आउट हो गए. ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट मैचों के करियर में 99.94 के औसत से 6996 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 29 शतक लगाए जिसमें 12 दोहरे शतक भी शामिल हैं.
सर डॉन ब्रैडमेन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत 30 नवम्बर, 1928 को इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में की थी. जबकि उन्होंने अपना अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 18 अगस्त, 1948 को इंग्लैंड के ही खिलाफ द ओवल में खेला था. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 334 रन था. वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन ने 234 मैचों की 338 पारियों में 28067 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 117 शतक और 69 अर्धशतक जड़े. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 452 रनों का रहा.
भारत के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत बने जिम्बाब्वे के हेड कोच
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…