Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs AUS: शुभमन गिल बनेंगे भारतीय टीम के अगले कप्तान, पांड्या-राहुल हैं बहुत पीछे

IND vs AUS: शुभमन गिल बनेंगे भारतीय टीम के अगले कप्तान, पांड्या-राहुल हैं बहुत पीछे

नई दिल्ली। भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा हैं, लेकिन उनके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी किसके कंधों पर होगी, ये लंबी चर्चा का विषय है। कुछ लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल या फिर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन […]

Advertisement
IND vs AUS: शुभमन गिल बनेंगे भारतीय टीम के अगले कप्तान, पांड्या-राहुल हैं बहुत पीछे
  • March 21, 2023 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा हैं, लेकिन उनके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी किसके कंधों पर होगी, ये लंबी चर्चा का विषय है। कुछ लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल या फिर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। लेकिन एक और खिलाड़ी हैं, जिसके नाम की चर्चा अब शुरु हो चुकी है। दरअसल भारत के अगले कप्तान शुभमन गिल हो सकते हैं।

हार्दिक, राहुल और गिल के नाम की चर्चा

रोहित शर्मा की उम्र इस समय 35 वर्ष हैं। ऐसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए अगले कप्तान की तलाश कर रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तलाश में तीन खिलाड़ियों पर जाकर खत्म हो रही है। इनके नाम हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और शुभमन गिल पर आकर रुक रहा है।

टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे शुभमन

बता दें कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मट यानी टी-20, वनडे और टेस्ट में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी भारत का अगला कप्तान बनने की लाइन पर सबसे आगे खड़ा है।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शुभमन ने लगाए शतक

गौरतलब है कि शुभमन गिल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनकी उम्र मात्र 23 वर्ष हैं। शुभमन गिल के नाम क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में शतक जमाया है। वहीं शुभमन वनडे में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।

IND vs AUS: 22 मार्च को खेला जाएगा वनडे सीरीज का फाइनल, श्रृंखला जीतने पर रहेंगी निगाहें

IND vs AUS: तीसरे वनडे में बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान रोहित, ये खिलाड़ी होंगे टीम से बाहर

Advertisement