Shubman Gill: शुभमन गिल के टीम में आते ही बर्बाद हुआ इस बल्लेबाज का करियर, नहीं मिली प्लेइंग-11 में जगह

नई दिल्ली। भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी एक शानदार पारी खेली है। वहीं शुभमन के टीम में आने की वजह से एक युवा बल्लेबाज को भारतीय प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। ओपनिंग की भूमिका में है शुभमन गिल भारत और […]

Advertisement
Shubman Gill: शुभमन गिल के टीम में आते ही बर्बाद हुआ इस बल्लेबाज का करियर, नहीं मिली प्लेइंग-11 में जगह

SAURABH CHATURVEDI

  • July 25, 2022 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी एक शानदार पारी खेली है। वहीं शुभमन के टीम में आने की वजह से एक युवा बल्लेबाज को भारतीय प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

ओपनिंग की भूमिका में है शुभमन गिल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) टीम को 2 विकेट से हराया। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भी कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल उतरे थे, गिल के टीम आने की वजह से एक धाकड़ बल्लेबाज को लगातार टीम से बाहर बैठना पड़ रहा है।

इस खिलाड़ी को नहीं मिली प्लेइंग-11 में जगह

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में कप्तान शिखर धवन के साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल को खेलने को मिल रहा है। इस खिलाड़ी के टीम में आने की वजह से युवा विकेकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ रहा है। बता दें कि यह युवा विकेटकिपर इस सीरीज में ओपनिंग करने का बड़ा दावेदार था, इसके बावजूद उन्हें सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं, इंग्लैंड में खेले गए वनडे मैचों में भी भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने भी ईशान किशन को जगह नहीं दी थी। .

भारत ने सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन पार्क ओवल में खेला गया। भारतीय टीम ने इस मुकाबलें 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले को जीतते ही भारत ने 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisement