नई दिल्ली : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में गिल के बल्ले से खूब रन बन रहे है. मौजूदा समय वह गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेल रहे है. 2023 के आईपीएल में गिल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज […]
नई दिल्ली : भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में गिल के बल्ले से खूब रन बन रहे है. मौजूदा समय वह गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेल रहे है. 2023 के आईपीएल में गिल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज है. शुभमन गिल अभी तक 48 की औसत से 576 रन बना लिए है. सबसे अधिक रन बनाने के मामले बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस है. इन्होंने 57.36 की औसत से 631 रन बनाए है.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे है. अगर हम इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे तो इन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 5 शतक लगाए है जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. अगर आईपीएल के शतक की बात करे तो कुल 6 शतक लगा चुके है. विश्व कप अक्टूबर में शुरु होने वाला है. काफी दिनों से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टीम से बाहर चल रहे है और आईपीएल में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. पूर्व क्रिकेटरों के बयान सामने आ रहे है कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर गिल को टीम में शामिल कर लेना चाहिए.
विश्व कप 2023 का पहला और आखिरी टूर्नामेंट नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है. वहीं भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. वहीं क्रिकबज के मुताबिक विश्व कप के लिए पाकिस्तान भारत का दौरा करने के लिए सहमत हो गई है लेकिन कुछ खबरे ये भी आ रही हैं की पाकिस्तान टीम अहमदबाद में ग्रुप मुकाबला नहीं खेलना चाहती है. अस्थायी आयोजित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में होने की संभावना है.