हैदराबाद: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी. शुभमन […]
हैदराबाद: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 12 रन से हरा दिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 49.2 ओवर में 337 रन ही बना सकी.
शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 139.60 की स्ट्राइक रेट से 149 गेंदों पर 208 रन बनाए जिसमें 19 चौके और 6 छक्के शामिल है. कप्तान रोहित 34 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सूर्य कुमार यादव मौके का फायदा नहीं उठा पाए और मात्र 31 रन बनाकर आउट हो गए.
न्यूजीलैंड की आधी टीम 110 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन ब्रसवेल की शानदार बल्लेबाजी ने भारतीय टीम को सोचने पर मजबूर कर दिया था. 179.49 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल है. वहीं उनका बखूबी साथ सेंटनर ने दिया. सेंटनर ने 45 गेंदों पर 57 रन बनाए.
मोहम्मद सिराज ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड टीम को पस्त कर दिया. सिराज ने कानवे 10 रन पर चलता किया. वहीं कप्तान टॉम लाथम को भी सस्ते में निपटा दिया . सिराज ने पूरे मैच में 46 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. चाइना मैन बॉलर कुलदीप यादव ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शार्दुल ठाकर ने 54 रन देकर 2 विकेट लिया इस विकेट में ब्रेसवेल का विकेट भी शामिल है.
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त