Advertisement

Shubman Gill: शुभमन गिल ने खोला दोहरा शतक लगाने का राज

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 149 गेंदों पर गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपना पहला दोहरा शतक जड़ा। इस पारी के बाद शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया और दोहरा शतक लगाने का […]

Advertisement
Shubman Gill: शुभमन गिल ने खोला दोहरा शतक लगाने का राज
  • January 19, 2023 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 149 गेंदों पर गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से अपना पहला दोहरा शतक जड़ा। इस पारी के बाद शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया और दोहरा शतक लगाने का राज खोला है।

‘मै खुलकर खेलना चाहता था’ – गिल

गिल ने मैच के बाद कहा कि, ‘ विकेट गिरने के बाद कई बार मै खुलकर खेलने चाह्ता था और मुझे इस बात की खुशी है कि अंत तक मैने ऐसा कर सका। मैच के दौरान कभी-कभी जब गेंदबाज टॉप पर होता है तो आपको उनके ऊपर दबाव डालना होता है। मुझे डॉट गेंदों से बचने के साथ कुछ इरादा दिखाने और बीच-बीच में बड़े शॉट खेलने की जरुरत थी और मैने ऐसा किया। ‘

शुभमन गिल ने खेली 208 रनों की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां एक ओर सारे खिलाड़ी लगातार आउट हो रहे थे वहीं क्रीज की एक छोर पर शुभमन गिल लगातार टिके हुए थे। उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139 का था और उन्होंने 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। गिल की मदद से भारत ने 349 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया और कीवियों को जीतने के लिए 337 रनों का लक्ष्य दिया।

भारतीय टीम ने 1-0 की बनाई बढ़त

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी यानी कल खेला गया। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड पर 12 रनों से जीत दर्जी की। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

IND vs NZ: ईशान किशन की हरकत पर आगबबूला हुए हुए सुनील गावस्कर, लगाई क्लास

Rohit Sharma: रोहित ने धोनी को पछाड़ा, बने भारत के नए सिक्सर किंग

Advertisement