Shubman Gill: गिल ने क्रिकेट करियर का लगाया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, सचिन और द्रविड़ की दिखती है झलक

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस श्रृंखला के पहले मैच को 10 विकेट से दूसरे मैच को 5 विकेट से और सोमवार यानि कल खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले को 13 रन से अपने नाम किया […]

Advertisement
Shubman Gill: गिल ने क्रिकेट करियर का लगाया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, सचिन और द्रविड़ की दिखती है झलक

SAURABH CHATURVEDI

  • August 23, 2022 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस श्रृंखला के पहले मैच को 10 विकेट से दूसरे मैच को 5 विकेट से और सोमवार यानि कल खेले गए सीरीज के अंतिम मुकाबले को 13 रन से अपने नाम किया है। वनडे श्रृंखला के अंतिम मैच में भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली, ये उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था।

खेली 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। वनडे श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ते हुए शानदार 130 रनों की पारी खेली। गिल ने इतने रन बनाने के लिए 97 गेंदों का सहारा लिया और दौरान उनके बल्ले से 15 चौका और 1 छक्का निकला। उनका इस मैच में स्ट्राईक रेट 130 के ऊपर का था जो वनडे फॉर्मेट के लिहाज से काफी अच्छा होता है।

अंतरराष्ट्रीय मैच में पूरा किया 1,000 रन

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का पहला अंतरराष्ट्रीय उनके 9वें मैच में आया। गिल ने इस धमाकेदार पारी के साथ ही क्रिकेट के इंटरनेशनल करियर में अपना 1000 रन पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी इस 9 मैचों की छोटे वनडे करियर में अबतक 1 शतक और 3 अर्धशतक के मदद से 499 रन बना चुके हैं। वनडे में गिल का बल्लेबाजी औसत 70 से अधिक का है। बता दें कि इस स्टार बल्लेबाज के अंदर भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का झलक देखने को मिलता है।

भारत ने 13 रन से जीता अंतिम मैच

जिम्बाब्वे के हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला भी भारत ने जीत लिया है। केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन ठोक डाले। जवाब में 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम तीन बॉल शेष रहते 49.3 ओवर में 276 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई।

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

IND vs ZIM: मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, इनको बताया मैच का हीरो

Advertisement