Shreyas Iyer: आज 26 मई को आईपीएल 2024 फाइनल मुकाबला चेन्नई में होने जा रहा है. जिसके लिए मैदान सच चुका है. आईपीएल की दोनों टीमों सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने ट्राफी के साथ फोटो शूट करा लिया है. इसी बीच एक मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों सनराइजर्स हैराबाद कप्तान पैट कमिंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टुक टुक (ऑटो रिक्शा) की सवारी का आनंद लेते हुए देखा जा रहा है. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर सवारी करते समय कमिंस के साथ अपने बचपन की यादों को भी ताजा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि वह जब काफी युवा थे तब ऑटो रिक्शा की खूब सवारी करते थे.
चेन्रई के मरीना बीच की यात्रा के समय अय्यर ने मजाकिया अंदाज में कमिंस से भाड़े के पैसे भी लिए. जबकि कमिंस ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से जब भाड़े के बारे में पूछा तो उन्होंने 20 करोड़ रूपये बताया. इतने ज्यादा पैसे सुनकर सुनकर दोनों खिलाड़ी हंस पड़े.
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए एसआरएच टीम ने कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है. कमिंस की इसी आईपीएल फीस को लेकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कमिंस के साथ मजाक किया है.
दोनों की बातचीत के दौरान अय्यर ने कमिंस के साथ केकेआर टीम के बारे में भी बात की. पैट कमिंस एसआरएच से पहले केकेआर की टीम का ही हिस्सा थे. जबकि, यहां उनका प्रदर्शन एसआरएच की तरह सराहनीय नहीं रहा. जिसकी वजह से टीम ने आखिरकार उन्हें रिलीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लग सकता है दूसरा बड़ा झटका, टी20 विश्व कप से हो सकते है बाहर
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…