Advertisement

श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड वनडे खेल से बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। खबर है कि […]

Advertisement
श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड वनडे खेल से बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
  • January 17, 2023 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए है। बीसीसीआई ने बताया कि श्रेयस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। खबर है कि श्रेयस की जगह रजत पाटीदार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

• इस वजह से हुए बाहर

आपको बता दें, श्रेयस अय्यर को कमर में चोट लगी है। भारतीय बल्लेबाज को अब अपनी चोट से उबरने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का दौरा करना होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 18 जनवरी से शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि सीरीज का पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा।

 

• पिछले साल शानदार था प्रदर्शन

दाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करने वाले श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल शानदार रहा। उन्होंने साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। श्रेयस ने 17 वनडे में 724 रन बनाए हैं। हालांकि साल 2023 की शुरुआत श्रेयस के लिए कुछ अच्छी नहीं रही है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया। उनके स्कोर 28, 28 और 38 थे।

• IND vs NZ का मैच शेड्यूल

सीरीज का पहला इंटरनेशनल वनडे हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 24 जनवरी को इंदौर में शेड्यूल किया गया है। तीनों वनडे भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे।

 

• भारत का वनडे स्क्वॉड

1. रोहित शर्मा (कप्तान),
2. शुभमन गिल,
3. ईशान किशन (विकेटकीपर),
4. विराट कोहली,
5. सूर्यकुमार यादव,
6. केएस भरत (विकेटकीपर),
7. हार्दिक पंड्या (उप कप्तान),
8. रजत पाटीदार,
9. वॉाशिंगटन सुंदर,
10. शाहबाज अहमद,
11. शार्दुल ठाकुर,
12. युजवेंद्र चहल,
13. कुलदीप यादव,
14. मोहम्मद शमी,
15. मोहम्मद सिराज,
16. उमरान मलिक.

 

• हार्दिक और रोहित होंगे कप्तान

गौरतलब है कि टीम इंडिया, श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने वाली है। दोनों देशों के बीच 18 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस टूर्नामेंट में टी-20 सीरीज के कप्तानी जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और वनडे श्रृंखला की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है।

 

• ये करेंगे बल्लेबाजी पारी का आगाज

गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा सालों से भारतीय पारी का आगाज करते आ रहे हैं। अब उनको इस नंबर पर नया साथी मिल गया है। दरअसल शुभमनग गिल, रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे। इसके बाद नंबर तीन पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का खेलना तय है।

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

Advertisement