नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट के ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप लगते रहे हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ मामला सामने आ रहा है जिससे पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तान शर्मसार हो गया है.पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे बासित अली ने शोएब मलिक पर संगीन आरोप लगाए हैं.पाकिस्तान पर सालो पहले क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद […]
नई दिल्ली:पाकिस्तान क्रिकेट के ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप लगते रहे हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ मामला सामने आ रहा है जिससे पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तान शर्मसार हो गया है.पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे बासित अली ने शोएब मलिक पर संगीन आरोप लगाए हैं.पाकिस्तान पर सालो पहले क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप एक बार फिर से ताजा हो गए है.बतां दें कि बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब मलिक पर स्पाॅट मैच फिक्स करने का आरोप लगाया है.
दरअसल बासित अली ने 2005 में हुए नेशनल टी-20 कप के मुद्दे पर चर्चा करते हुए पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने उस टूर्नामेंट में हुए सियालकोट स्टालियंस बर्सेज कराची जेबराज मैच को याद किया और बताया कि उस वक्त स्टालियंस को आखिरि के 4 ओवर्स में 25 रनों की दरकरार थी.स्टालियंस के कप्तान शोएब मलिक क्रीज पर मौजूद थे और उनकी टीम जीतते रह गई. शोएब 53 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद लौटे फिर भी उनकी टीम को उस मैच में 4 रनों शिकस्त मिली उसके बाद मलिक पर काफी सवाल उठे थे.
हालांकि मैच के बाद इंटरव्यू में शोएब मलिक ने अपनी बात रखने का काफी प्रयास किया और खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन लोगों को उनकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ. उसके बाद मलिक पर जुर्माना भी लगाया गया. बासित अली ने शोएब पर निशाना साधते हुए चैमपियंस वनडे कप 2024 में स्टलियंस का मेंटार बनाए जाने पर पीसीबी (PCB) को भी काफी सुनाया.
पाकिस्तान का मैच फिक्सिंग से बड़ा ही पुराना नाता रहा है. सारे क्रिकेट जगत में फिक्सिंग को लेके बदनाम पाकिस्तान के खिलाड़ी पहले भी इसमे शुमार रहे हैं. बता दें मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में सबसे ज्यादा बदनाम हुए थे.बात करे और क्रिकेटर्स की तो मोहम्मद इरफान, आकिब जावेद और खालिद लतीफ जैसे कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगते रहे हैं.
ये भी पढ़ेः-Happy Birthday Suryakumar Yadav: एक कैच ने कैसे बनाया ‘सुपरस्टार’, जानें सूर्या के जीवन का ऐतिहासिक पल