नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2019 की दौड़ से बाहर होते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. शोएब मलिक ने संन्यास की घोषणा शुक्रवार 5 जुलाई को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबले के बाद की. शोएब मलिक साल 1999 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं. शुक्रवार वर्ल्ड कप 2019 के पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबला शोएब मलिक का आखिरी मैच रहा. पाकिस्तान मैच जीत गया लेकिन उनके एक सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ने क्रिकेट से अलविदा कह दिया.
सानिया मिर्जा से शादी करने वाले शोएब मलिक ने शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1999 में डेब्यू किया था. शोएब मलिक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 35 टेस्ट मैच और 287 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 111 टी20 मुकाबलों में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. शोएब मलिक एक कारगर बॉलर भी थे और कई बार अपनी इसी प्रतिभा से पाकिस्तान को मैच जिताने में कामयाब भी रहे. वनडे मैचों में शोएब मलिक के नाम 158 विकेट हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम बेशक वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई हो लेकिन बांग्लादेश के साथ मैच में शानदार जीत दर्ज की. जिसके बाद सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मिलकर शोएब मलिक को गार्ड ऑफ हॉनर दिया और शोएब ने भी खिलाड़ियों और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. बता दें कि शोएब मलिक साल 2015 में ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. ऐसे में सिर्फ टी 20 क्रिकेट में ही टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…