IND vs PAK: शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को दी धमकी, वीडियो के जरिए कही ये बात

नई दिल्ली। नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम ने टेबल के टॉप पर मौजूद साउथ अफ्रीका को हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया है। सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके पाकिस्तान को फिर से टूर्नामेंट में वापसी का मौका मिल गया और उसने बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश ले लिया। अब पाकिस्तान के […]

Advertisement
IND vs PAK: शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को दी धमकी, वीडियो के जरिए कही ये बात

SAURABH CHATURVEDI

  • November 7, 2022 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम ने टेबल के टॉप पर मौजूद साउथ अफ्रीका को हरा कर बड़ा उलटफेर कर दिया है। सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके पाकिस्तान को फिर से टूर्नामेंट में वापसी का मौका मिल गया और उसने बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश ले लिया। अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीडियों के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शोएब अख्तर ने कही ये बात

बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम को धमकी देते हुए कहा कि, अभी तो हमें एक-दूसरे से मिलना बाकी है। उन्होंने इशारे में ही भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप फाइनल की बात कही है। शोएब ने कहा, ‘ आप कह रहे थे कि हमारी टीम बाहर हो गई, जरा रुकिए अभी हमें दोबारा मिलना बाकी है। ‘

करीब सभी टीमों ने खराब खेल दिखाया

उन्होंने आगे कहा कि, ‘ अगर पाकिस्तान और भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचते हैं तो ये अच्छा होगा। अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल हार कर वर्ल्ड कप से बाहर होती हैं तो ये खराब होगा। इस वर्ल्ड कप में लगभग सभी टीमों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले ही बाहर हो गई, इसके अलावा इंग्लैंड औऱ पाक ने भी अच्छा नहीं खेला। ‘

ऐसे सेमीफाइनल में पहुंचा पाक

टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में हो रहे कई उलटफेर के चलते पाकिस्तान को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिल गया है। दरअसल नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 13 रनों से मात देकर इस महत्वूर्ण टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर अपनी जगह पक्की कर ली।

टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानिए किसको मिलेगी कितनी रकम?

Rohit Sharma: रोहित ने बाबर को पछाड़ा, एक वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 जीतने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement