नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के एक ऑलराउंडर को एक सलाह दी है। अख्तर का मानना है कि उस खिलाड़ी के अंदर दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर बनने की पूरी काबिलियत दिखाई देती है।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। ये पूर्व खिलाड़ी आए दिन अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर अपनी राय रखते रहते हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ दौरे को खत्म करके आई भारतीय टीम के एक विस्फोटक ऑलराउंडर पर अपना बड़ा बयान दिया है। अख्तर ने इस भारतीय खिलाड़ी को एक अहम सलाह भी दी है, जिससे ये भारतीय ऑलराउंडर भविष्य में दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बन सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 और वनडे सीरीज के हीरो रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर शोएब अख्तर एक सलाह दी है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अंदर में दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में से एक बनने की पूरी काबिलियत दिखाई देती है। इस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में भारत के इंग्लैंड दौरे में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर भी साबित हुए हैं।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बात करते हुए आगे कहा कि, ‘पांड्या को एक बॉलर के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखकर मुझे काफी खुशी हुई है, हार्दिक टीम में एक संतुलन लाते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं, जैसा की एक खिलाड़ी को होना चाहिए। उन्हें उस समय झटका लगा था, जब वह फिटनेस के चलते काफी समय से भारतीय टीम के बाहर चल रहे थे।’
शोएब अख्तर ने उनको सलाह देते हुए आगे कहा कि, ‘हार्दिक एक महान फील्डर और गेंदबाज हैं। वाकई में वो तेज गेंदबाजी यूनिट के लिए एक बड़ा विकल्प हैं। उन्होंने अन्य गेंदबाजों को पछाड़ दिया है और मैं उन्हें अपने खेल पर ही ध्यान केंद्रित करने की सलाह दूंगा।’
3 साल बाद टीम इंडिया में हो रही है इस खिलाड़ी की वापसी, बताया ड्रेसिंग रूम का माहौल
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…