नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की। अब इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर कंस कसा है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया ने इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान से मैच हारने की पूरी कोशिश की, लेकिन हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम को 148 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद किया।
हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पांड्या ने पहले घातक गेंदबाजी करते हुए 25 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किए। पाक के 147 रनों पर ऑल आउट होने के बाद जब टीम इंडिया 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो टीम को अंतिम 36 गेंदों पर 59 रनों की जरूरत थी। मैच बुरी तरब फंस चुका था तभी वहां से हार्दिक पांड्या ने कमान अपने हाथों में लेते हुए 17 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली और उनका साथ क्रीज की दूसरी छोर पर रवींद्र जडेजा ने दिया, जिन्होंने 29 गेंदों पर 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बता दें कि दोनों के बीच 29 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी हुई।
भारत पाकिस्तान मैच में भले ही बाएं हाथ के रवींद्र जडेजा अंतिम ओवर में आउट हो गए, लेकिन हार्दिक ने नवाज की गेंद पर फ्लैट छक्का मारकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को बधाई देना चाहता हूं। इन दोनो टीमों ने मुकाबले को हारने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया जीतने में सफल रहा। भारतीय टीम मैच को गंवाने की पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।’
IND vs PAK: एशिया कप 2022 में दो बार भारत-पाकिस्तान के बीच होगी टक्कर! जानिए कब और कैसे?
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…