नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में नहीं शामिल किया गया था। जिसके बाद चयनकर्ता और कप्तान की खूब आलोचना हुई। अब कप्तान धवन ने खुद बताया है कि उन्होंने संजू को क्यो नहीं टीम में शामिल किया था।
शिखर धवन ने कहा कि, ‘ हम टीम में छठा गेंदबाज रखना चाहते थे। इसलिए हमने संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया। दीपक चाहर को भी हम न्यूजीलैंड के खिलाफ आजमाना चाहते थे और टीम में स्वींग गेंदबाज को लाना चाहते थे। ताकि वो कीवी बल्लेबाजों को परेशान कर सके।’
बता दें कि टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारत को पहले वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया था, जिसपर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज नाराज हैं। उन्होंने संजू सैमसन को बाहर करने के कारण टीम सिलेक्टर्स पर सवाल उठाए हैं। इस मैच में संजू की जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया था।
आशीष नेहरा ने कहा कि, ‘ मुझे ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा उनकी गेंदबाजी की वजह से चुना है। लेकिन आपके पास पहले से ही वॉशिंगटन सुंदर जैसा प्लेयर मौजूद है। हुड्डा आपके छठे गेंदबाजी विकल्प हैं, लेकिन ये विकल्प अच्छा नहीं है। आप दो गलत चीजों को मिलाकर एक सही चीज नहीं कर सकते। ‘ नेहरा ने संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को बाहर किए जाने पर अपना बयान दिया है।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…