IND vs BAN: दूसरे वनडे से पहले शिखर धवन का बड़ा बयान, कहा- पलटवार को हैं तैयार

नई दिल्ली। तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश पर पलटवार करने के लिए बिल्कुल तैयार है। दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर यानी आज खेला जा रहा है। इस मैच से पहले अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है। शिखर धवन ने दिया ये […]

Advertisement
IND vs BAN: दूसरे वनडे से पहले शिखर धवन का बड़ा बयान, कहा- पलटवार को हैं तैयार

SAURABH CHATURVEDI

  • December 7, 2022 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश पर पलटवार करने के लिए बिल्कुल तैयार है। दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर यानी आज खेला जा रहा है। इस मैच से पहले अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बड़ा बयान दिया है।

शिखर धवन ने दिया ये बयान

बता दें कि अनुभवी सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ने करो या मरो मुकाबले से पहले कहा है कि, ‘ मैच से पहले ज्यादा अभ्यास करना हमेशा अच्छा होता है। बांग्लादेश की परिस्थितियों में इन शॉट (रिवर्स हिट और स्वीप शॉट) को खेलने में मदद मिलती है। अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी स्पिनर्स का अच्छा रोल होने वाला है। मुझे ऐसे शॉट खेलने में अच्छा लगता है। ’ उन्होंने आगे कहा कि, हम पलटवार करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होगा मैच

बता दें की कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में कप्तान को आज मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है। दूसरा वनडे मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरु होगा वहीं टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरु होने से आधा घंटे पहले यानी सुबह 11.00 बजे उछाला जाएगा।

यहां होगा मुकाबले का फ्री प्रसारण

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे वनडे मुकाबले के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार खरीद लिया है। आप सोनी स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में मैच के लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा मैच का फ्री प्रसारण डी डी स्पोर्ट्स पर होगा।

दूसरे वनडे के लिए संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, उरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ भारत का करो या मरो मुकाबला आज, जानिए संभावित प्लेइंग-11

IND vs BAN : भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा वनडे मुकाबला कल, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

Advertisement