Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शिखर धवन ने दी इस खास अंदाज में शादी की शुभकामनाएं

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शिखर धवन ने दी इस खास अंदाज में शादी की शुभकामनाएं

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए. इस बात की जानकारी विराट कोहली ने ट्वीट कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने उन्हें खास अंदाज मे बधाई दी है.

Advertisement
विराट कोहली शिखर धवन अनुष्का शर्मा
  • December 15, 2017 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए. इस बात की जानकारी विराट कोहली ने ट्वीट कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. जिसमें फिल्म और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां विराट को बधाई दे रही हैं. इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने उन्हें खास अंदाज मे बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह खुद भी दिख रहे हैं. विराट-अनुष्का से जुड़ी एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की. इस तस्वीर में विराट और अनुष्का स्कूटी पर बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही शिखर धवन अपनी पत्नी आयेशा मुखर्जी और बेटे जोरावर के साथ स्कूटी पर सवार हैं. धवन ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने, आप दोनों को शादीशुदा जिंदगी की ढेर सारी शुभकामनाएं’.

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारत लौटकर 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. इसके अलावा 26 दिसंबर को एक रिसेप्शन मुंबई में भी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और क्रिकेट खिलाड़ियों को दिया जाएगा. इस रिसेप्शन में देश की बड़ी हस्तियों के पधारने की खबर है. हरभजन सिंह, युवराज सिंह के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, जहीर खान, जैसे बड़े खिलाड़ी वहां पहुंच सकते हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो आलिया भट्ट, आमिर खान, करण जौहर, रणवीर सिंह, शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा, रणवीर कपूर, और कटरीना कैफ रिसेप्शन में आमंत्रित हो सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/BclpjNLh6Ty/?taken

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी अटकलें पिछले काफी समय से चल रही थीं. दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. कई बार दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें आईं लेकिन वह खबरें महज अफवाह साबित हुईं.

अनुष्का शर्मा से पहले विराट कोहली को प्रपोज कर सुर्खियों में रहने वाली महिला क्रिकेटर डेनियल व्यॉट का बन रहा मजाक

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हनीमून के लिए रोम रवाना

https://youtu.be/xP6UcrGOE2c

https://youtu.be/2StBGA9HM8o

Tags

Advertisement