नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अतंराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार मैच खेलने उतरे। शिखर धवन ने पहले ही मैच में टीम इंडिया के अपने पुराने साथी और पूर्व दिग्गज विस्फोटक बैटस्मैन सुरेश रैना की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। बता दें कि धवन ने पिछले ही महीने इंटरनेशनल समेत घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेकर अलविदा कह दिया था।
धवन ने पिछले महीने रिटायरमेंट लेने के बाद क्रिकेट में फिर से वापसी की है। आपको बता दें कि शिखर धवन अब लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में खेलने के लिए मैदान में उतरे है। वहीं लीग के तीसरे मुकाबले में धवन की कप्तानी वाली टीम गुजरात ग्रेट्स के सामने सुरेशा रैना की कप्तानी वाली तोयम हैदराबाद उतरी, जहां पर गुजरात टीम ने हैदराबाद टीम को हराकर इस लीग में जीत से शुरूआत की।
हालांकि इस मुकाबले में धवन का बल्ला कुछ खास चला नहीं। पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए. वहीं हैदराबाद की तरफ से टीम के कप्तान सुरेशा रैना ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। उनके अलावा पीटर ट्रेगो ने नाबाद 36 रन बनाए।
हैदराबाद के 173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को पा लिया। बता दें कि गुजरात लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी टीम ने 19.3 ओवर में जीत हासिल की. गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने आए शिखर धवन 20 गेंदो का सामना करते हुए महज 21 रन ही बना सके। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा मोर्ने वान विक ने शतकीय पारी खेलते हुए नॉटआउट 115 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 9 छक्के लगाए।
बता दें, लेजेंड्स लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाली खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते है. इस लीग में इरफान पठान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना जैसे कई भारतीय खिलाड़ी पहले से ही इस लीग का हिस्सा है ।
यह भी पढ़ें: Ind vs Ban:आप इतना तेज क्यों खेल रहे थे…पंत का जवाब सुनने के बाद नही रुकेगी हंसी
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…