विशाखापट्टनम: भारत-श्रीलंका के बीच आज विशाखापट्टनम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, में खेला जाएगा. मैच से पहले धवन ने अपने साथी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. बता दें कि जो पहली बार किसी पूर्ण श्रृंखला में टीम की अगुआई कर रहे हैं. शिखर धवन ने कहा है कि मौजूदा टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा दबाव में रहने वाले नहीं है, वो काफी चिल्ड आउट कप्तान हैं. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि वह सिर्फ दो मैचों से कप्तान है लेकिन मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और मुझे पता है कि वह कैसे व्यक्ति हैं. वह कभी दबाव नहीं लेने वाला कप्तान नहीं है और हमें बेसिक्स सही रखने के लिए कहता है. धवन ने कहा रोहित और मैं लंबे समय से खेल रहे हैं. मैं जिन सलामी बल्लेबाजों के साथ खेला उसमें वह सर्वश्रेष्ठ में से एक है.
ओपनर बल्लेबाज ने कहा कि जब भी आप फाइनल यानि निर्णायक मैच में में खेलते हो तो बेशक दबाव होता है. दबाव जरूर है लेकिन हम इसके आदी हैं. टीम इंडिया के गब्बर’ नाम से मशहूर धवन ने संभावना जताई कि मोहली में हार के साथ श्रीलंका की टीम बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी और भारत इसके लिए तैयार है.
बता दें कि वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसका वनडे सीरीज पर कब्जा हो जाएगा. भारत बनाम श्रीलका का पहला वनडे मुकाबला धर्मशाल में खेला गया. जिसमें श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. जिसके बाद दूसरा मुकाबला मोहली में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 141 रन से मात दे देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. आज वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच खेला जाएगा.
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले श्रीलंका टीम को बड़ी राहत, फिट हुए एंजेलो मैथ्यूज
दुनिया से छिपकर क्यों शादी करना चाहते थे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? सानिया मिर्जा ने खोला राज
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…