शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं

नई दिल्ली। शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। धवन ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि अगर मैं अब पीछे देखता हूं तो मुझे बहुत सारी यादें दिखती हैं और जब मैं आगे देखता हूं […]

Advertisement
शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं

Neha Singh

  • August 24, 2024 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। धवन ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि अगर मैं अब पीछे देखता हूं तो मुझे बहुत सारी यादें दिखती हैं और जब मैं आगे देखता हूं तो मुझे पूरी दुनिया दिखती है।

शिखर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- मैं अपने क्रिकेट सफर का यह अध्याय खत्म कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और आभार लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया! जय हिंद…

भारत के लिए खेलना सपना था- शिखर धवन 

शिखर धवन ने 1 मिनट 17 सेकंड के वीडियो में कहा- सभी को नमस्कार… आज मैं ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं। जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया… मेरा हमेशा एक ही लक्ष्य था, भारत के लिए खेलना। ऐसा हुआ भी, इसके लिए मैं बहुत से लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी… मदन शर्मा जी, जिनके सानिध्य में मैंने क्रिकेट सीखा।

देखे वीडियो

गब्बर के नाम से मशहूर हैं शिखर धवन

बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन को भारतीय क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहूर हैं। वह लंबे समय से टीम से बाहर थे। वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं, इस पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। करीब 39 साल के हो चुके शिखर धवन ने 2010 में पहली बार भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेला था, जिसके बाद उन्हें टी20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एक साथ कई सालों तक भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की। दोनों ही टीम को तूफानी शुरुआत देने के लिए मशहूर थे।

 

 

Advertisement