Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Shikhar Dhawan Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 रन बनाते ही शिखर धवन तोड़ देंगे अब्दुल रज्जाक और एंड्रयू साइमंड्स का यह रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 रन बनाते ही शिखर धवन तोड़ देंगे अब्दुल रज्जाक और एंड्रयू साइमंड्स का यह रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan Records: शिखर धवन जब 26 जनवरी को दूसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनकी निगाहें अब्दुल रज्जाक और एंड्रयू साइमंड्स के रिकॉर्ड पर होगीं. अब्दुल रज्जाक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए शिखर को 16 रनों की जरूरत है वहीं एंड्रयू साइमंड्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हेें 24 रनो की जरूरत है.

Advertisement
Shikhar Dhawan Records
  • January 24, 2019 11:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. 23 जनवरी को खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने कीवियों को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बहुत दिनों बाद रंग में दिखे. शिखर धवन ने इस मुकाबले में 75 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान शिखर धवन ने वनडे में 5 हजार रन भी पूरे किए. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबर की. इसके अलावा शिखर भारत के बाएं हाथ के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंनों सबसे कम मैचों में 5 हजार रन पूरे किए. इस सीरीज में अगर शिखर धवन का बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो आगामी मैचों में वह कई दिग्गजों कि रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

शिखर धवन 26 जनवरी को जब दूसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके निशाने पर पाकिस्तान पूर्व ऑलराउंर अब्दुल रज्जाक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का रिकॉर्ड होगा. अब्दुल रज्जाक ने 265 वनडे मैचों की 228 पारियों में 5080 रन बनाए हैं वहीं एंड्रयू साइमंड्स के नाम 198 मैचों की 161 पारियों में 5088 रन दर्ज हैं. जबकि शिखर धवन ने 119 मैचों की 118 पारियों में 5065 रन बनाए हैं. इन दोनों क्रिकेटर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए शिखर को पारी की जरुरत है.

शिखर धवन ने जिस अंदाज में न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले मैच में बैटिंग की तो इससे यही कि आगामी मैचों में वह पॉल कॉलिंगवुड 5092, मिसबाह-उल-हक 5122, गॉर्डेन ग्रीनिज 5134, रोशन महानामा 5162 और एलियस्टर कैंपबेल के 5185 रनों के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगे. हालांकि शिखर धवन पिछले कुछ समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी से उनके आत्म विश्वास जरूर बढ़ा होगा.

Sarfraz Ahmed apologies Andile Phehlukwayo: नस्लभेदी टिप्पणी के बाद सरफराज अहमद ने मांगी माफी, एंडिल फेहलुकवायो से कही ये बड़ी बात

Virat Kohli Rested: विराट कोहली को दिया गया आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज

Tags

Advertisement