Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Shikhar Dhawan: अब नये रोल में दिखेंगे शिखर धवन,इस शो के बनेंगे होस्ट

Shikhar Dhawan: अब नये रोल में दिखेंगे शिखर धवन,इस शो के बनेंगे होस्ट

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक नए चैट शो ‘धवन करेंगे’ होस्ट के रुप में दिखाई देंगे. उनके इस शो का प्रीमियर 20 मई को होगा. शिखर धवन अपने इस शो के बारे में अपने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि, “धवन करेंगे’ शो में हम मूवीज, स्पोर्ट्स, स्पिरिचुअलिटी […]

Advertisement
Shikhar Dhawan: Now Shikhar Dhawan will be seen in a new role, will become the host of this show.
  • May 16, 2024 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक नए चैट शो ‘धवन करेंगे’ होस्ट के रुप में दिखाई देंगे. उनके इस शो का प्रीमियर 20 मई को होगा. शिखर धवन अपने इस शो के बारे में अपने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि, “धवन करेंगे’ शो में हम मूवीज, स्पोर्ट्स, स्पिरिचुअलिटी और बिजनेस वर्ल्ड जैसे इंडस्ट्री के बारें में बारीकी से जानेंगे, जिससे एक वास्तविक अनुभव तैयार होगा.”

अनदेखे पहलुओं को उजागर करेगा यह शो

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे बात करते हुए बताया कि, ”मैं इस उद्यम में अपने ए-गेम को सामने लाने के लिए तैयार हूं, मैं अपने इस टॉक शो में अपने व्यक्तित्व और ऊर्जा से भर दूंगा. हमारा यह शो सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के बारे में नहीं है, यह मेरे फ़ैंस के साथ एक पर्सनल कनेक्शन है, जो पहले अनदेखे पहलुओं को उजागर करने और वास्तविक रिश्तों को बढ़ावा देने का मौका है.”

अनफ़िल्टर्ड बातचीत पर आधारित होगा यह शो

क्रिकेटर के इस शो ‘धवन करेंगे’ में अक्षय कुमार, हरभजन सिंह, तापसी पन्नू, भुवन बाम और ऋषभ पंत जैसे प्रमुख गेस्ट शामिल होंगे, जो मजेदार गेम सेगमेंट के साथ प्रामाणिक और अनफ़िल्टर्ड बातचीत के लिए शो का हिस्सा होंगे.

अलग अंदाज में दिखेगा यह शो

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि, “प्रत्येक एपिसोड अपनी कहानी और माहौल के साथ नये अंदाज में नजर आयेगा जो हमारे दर्शकों के साथ साझा किए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.”

शो का प्रोमो हो चुका है रिलीज

इस शो का प्रोमो गुरुवार के दिन रिलीज हुआ जो शो के फॉर्मेट की एक आकर्षक झलक पेश करता है. इस शो ‘धवन करेंगे’ में मेहमान शायरी हंसी-मज़ाक से लेकर कई इंटरैक्टिव सेगमेंट में शामिल किये जाएंगे. शिखर धवन का यह शो ‘धवन करेंगे’ जियो सिनेमा पर आयेगा.

ये भी पढ़ें- Akshay kumar Reacts On Shikhar Dhawan Post: अक्षय कुमार हुए भावुक, शिखर धवन का बढ़ाया हौसला

Advertisement