नई दिल्ली. भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन 24 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले नए अवतार में नजर आए हैं. शिखर धवन क्रिकेट मैदान से दूर घुड़सवारी करते नजर आए हैं. शिखर धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया का गब्बर घोड़े की सवारी करता नजर आ रहा है. शिखर धवन ने खुद अपनी घुड़सवारी के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.शिखर धवन ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा जट शौकिया ते शौक पूरा करदे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी, वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 02 मार्च से होगी. विश्व कप से पहले इस सीरीज के काफी मायने हैं. शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. धवन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
33 वर्षीय शिखर धवन ने भारत के 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 7 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. वहीं शिखर धवन ने टीम इंडिया की ओर से 123 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.02 की औसत से 5178 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 15 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं शिखर धवन ने भारत की ओर से 49 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1296 रन बनाए हैं.
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…