Shikhar Dhawan Horse Riding: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए जाने जाते हैं. धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह घुड़सवारी करते दिख रहे हैं.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन 24 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले नए अवतार में नजर आए हैं. शिखर धवन क्रिकेट मैदान से दूर घुड़सवारी करते नजर आए हैं. शिखर धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया का गब्बर घोड़े की सवारी करता नजर आ रहा है. शिखर धवन ने खुद अपनी घुड़सवारी के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.शिखर धवन ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा जट शौकिया ते शौक पूरा करदे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी, वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 02 मार्च से होगी. विश्व कप से पहले इस सीरीज के काफी मायने हैं. शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. धवन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
33 वर्षीय शिखर धवन ने भारत के 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 7 शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. वहीं शिखर धवन ने टीम इंडिया की ओर से 123 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.02 की औसत से 5178 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 15 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं शिखर धवन ने भारत की ओर से 49 टी-20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1296 रन बनाए हैं.
Jatt Shaunkiyaa tey Shaunk poore karda. #horsebackriding #horseriding #learninghorseriding #tuesdaythoughts #TuesdayMotivation pic.twitter.com/bbGiRmM3ku
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 19, 2019
https://www.instagram.com/p/BuDQZD-hRHG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_locale_control
https://youtu.be/m70j4eu8JlE