नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच टी20 मैच में घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. शिखर के घुटने में चोट लगी थी. अस्पताल में शिखर धवन के घुटने की सर्जरी हुई जिसके बाद उन्होंने अपनी एक फोटो ट्विटर के जरिए शेयर की. शिखर धवन के इस ट्वीट के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें बेहतरीन जवाब दिया.
दरअसल शिखर धवन ने जो तस्वीर शेयर की थी उसमें उनके अलावा हॉस्पिटल का मेडिकल स्टाफ भी शामिल था. शिखर ने ट्वीट कर लिखा कि हम गिरते, टूटते हैं और फिर खड़े हो जाते हैं. ऐसे में एक ही चीज है जो आपको कंट्रोल करती है वह है इस कंडीशन में किस तरह अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं. अगर आप इस स्थिति में खुश और सकारात्मक रहेंगे तो हर कठिन वक्त से आप आसानी से बाहर आ जाएंगे. शिखर ने ट्वीट कर लिखा कि आने वाले चार पांच दिनों बाद मैं मैदान पर वापसी करूंगा.
शिखर धवन के इस पोस्ट के पांच मिनट बाद ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें जवाब दिया. हार्दिक ने ट्वीट कर लिखा कि हा हा हा जट पूरा अस्पताल ठीक कर रहा था. हार्दिक ने ये बात इसलिए लिखी कि शिखर ने जो फोटो शेयर की उसमें हॉस्पिटल स्टाफ भी दिखाई दे रहा है. हार्दिक के इस रिप्लाई को सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी पसंद किया जिसके बाद हजारों रिट्वीट किए गए.
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर हैं. 22 सितंबर 2019 को बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में हार्दिक चोटिल हो गया थे. जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन के लिए लंदन जाना पड़ा. फिलहाल हार्दिक अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं.
वहीं अगर शिखर धवन की बात की जाए तो काफी दिनों उस स्तर का क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 मैचों में शिखर का प्रदर्शन औसत रहा था. उन्होंने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 41,31 और 19 रनों की पारी खेली थी. वहीं शिखर धवन पिछले तीन वनडे मैचों की दो पारियों में 2 और 36 रन ही बना पाए हैं.
Also Read:
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…