PAK vs ZIM: मैच गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से भिड़े शहबाज शरीफ, ट्विटर बना जंग का मैदान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर देखे जा रहे हैं। हाल ही में पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे की टीम आमने सामने थी। एकतरफा माने जा रहे इस मुकाबले में जिम्बॉब्वे ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने ये कल्पना […]

Advertisement
PAK vs ZIM: मैच गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति से भिड़े शहबाज शरीफ, ट्विटर बना जंग का मैदान

SAURABH CHATURVEDI

  • October 28, 2022 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर देखे जा रहे हैं। हाल ही में पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे की टीम आमने सामने थी। एकतरफा माने जा रहे इस मुकाबले में जिम्बॉब्वे ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने ये कल्पना नहीं की होगी की उसे जिम्बॉब्वे जैसी कमजोर टीम से हारना पड़ेगा।

दोनो देशों के राष्ट्रप्रमुख आए आमने-सामने

जिम्बॉब्वे के हाथों मिली 1 रन से करारी हार के बाद दोनो देशों के राष्ट्रप्रमुख आमने सामने आ गए हैं। गुरूवार को हुए इस बड़े उलटफेर के बाद जिम्बॉब्वे के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया। जिसपर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रिप्लाई दिया। दरअसल गुरुवार यानि कल पाकिस्तान को पर्थ के मैदान पर जिम्बाब्वे के हाथों 1 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बाबर आजम वाली पाकिस्तानी टीम सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा।

अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना

जिम्बाब्वे के जीत के बाद वहां के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, ” हमारे टीम के लिए क्या शानदार जीत है, शेवरॉन को बहुत बधाई। वहीं अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना। ” बता दें कि जिम्बॉब्वे में हाल ही में नकली मिस्टर बीन काफी चर्चा का विषय बना था। जिसका ताल्लुकात पाकिस्तान के साथ ही था। वो मिस्टर बीन बनकर लोगों के साथ फोटो क्लिक करवाकर पैसे बटोर रहा था।

वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ताजा और बड़े उलटफेर की बात करें तो इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण 27 अक्टूबर को खेले गए पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच होगा। एकतरफा माने जा रहे पर्थ के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बॉब्वे ने 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की। वहीं पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

T20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, छोटी टीमें जीत रही है मैच

Virat Kohli: विराट कोहली ने सिडनी में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement