नई दिल्ली. अबू धाबी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली के रन आउट होने में ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों ने खूब ठहाके लगाए. अजहर अली गलतफहमी के दौरान रन आउट हो गए. सोशल मीडिया पर अजहर के रन आउट होने का खूब मखौल बनाया गया. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी खेली जा रही है. शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया का भी एक बल्लेबाज उसी तरह से रन आउट हु जिस तरह से अजहर अली रन आउट हुए.
दरअसल मेलबोर्न में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के तहत तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच खेले गए एक मैच में तस्मानिया के बल्लेबाज जैक डॉरेन रन आउट हुए. उनका रन आउट होना ठीक वैसा ही था जैसे अबू धाबी में अजहर अली आउट हुए. क्वींसलैंड के बॉलर मिचैल स्वीपसन की गेंद एक को मैथ्यू वेड ने स्क्वायर कट किया और सिंगल रन लेने के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर खड़े जैक जैक डॉरेन ने भी दौड़े इस दौरान रन लेते वक्त दोनों बल्लेबाजों एक दूसरे को नहीं देखा और आपस में टकरा गए. टकराने के बाद मैथ्यू वेड जमीन पर गिर पड़े और जैक डॉरेन ने बैटिंग एंड पर पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन तब तक फील्डर सैम हीज्लेट का थ्रो विकेटकीपर के पास पहुंच चुका था. विकेटकीपर ने आनन-फानन गिल्लियां बिखेर दीं और जैक डॉरेन रन आउट हो गए.
तस्मानिया के बल्लेबाज क्वींसलैंड की सधी गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए. ब्रिस्बेन में 51 रन बनाने वाले मैथ्यू वेड ने इस मैच में 15 रन बनाए. उनके अलावा तस्मानिया का कोई भी बल्लेबाज 15 रन नहीं बना सका.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…