Sheffield Shield 2018: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही घरेलू प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में तस्मानिया के जैक डॉरेन उसी तरह से आउट हुए जिस तरह से पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबूधाबी में आउट हुए.
नई दिल्ली. अबू धाबी में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली के रन आउट होने में ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजों ने खूब ठहाके लगाए. अजहर अली गलतफहमी के दौरान रन आउट हो गए. सोशल मीडिया पर अजहर के रन आउट होने का खूब मखौल बनाया गया. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी खेली जा रही है. शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया का भी एक बल्लेबाज उसी तरह से रन आउट हु जिस तरह से अजहर अली रन आउट हुए.
दरअसल मेलबोर्न में शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के तहत तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच खेले गए एक मैच में तस्मानिया के बल्लेबाज जैक डॉरेन रन आउट हुए. उनका रन आउट होना ठीक वैसा ही था जैसे अबू धाबी में अजहर अली आउट हुए. क्वींसलैंड के बॉलर मिचैल स्वीपसन की गेंद एक को मैथ्यू वेड ने स्क्वायर कट किया और सिंगल रन लेने के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर खड़े जैक जैक डॉरेन ने भी दौड़े इस दौरान रन लेते वक्त दोनों बल्लेबाजों एक दूसरे को नहीं देखा और आपस में टकरा गए. टकराने के बाद मैथ्यू वेड जमीन पर गिर पड़े और जैक डॉरेन ने बैटिंग एंड पर पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन तब तक फील्डर सैम हीज्लेट का थ्रो विकेटकीपर के पास पहुंच चुका था. विकेटकीपर ने आनन-फानन गिल्लियां बिखेर दीं और जैक डॉरेन रन आउट हो गए.
It's been a big day for bizarre run-outs! How's this from the JLT #SheffieldShield action at the Gabba… pic.twitter.com/l7Mlhv1Mwr
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 18, 2018
तस्मानिया के बल्लेबाज क्वींसलैंड की सधी गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए. ब्रिस्बेन में 51 रन बनाने वाले मैथ्यू वेड ने इस मैच में 15 रन बनाए. उनके अलावा तस्मानिया का कोई भी बल्लेबाज 15 रन नहीं बना सका.
https://youtu.be/Ss4LGVSUF1Y