नई दिल्ली: महिला टी20 एशिया कप में भारत का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है| नेपाल को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल को लेकर शेफाली वर्मा ने बड़ा बयान दिया है| सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होने वाला है| एशिया कप में भारत का प्रदर्शन […]
नई दिल्ली: महिला टी20 एशिया कप में भारत का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है| नेपाल को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. सेमीफाइनल को लेकर शेफाली वर्मा ने बड़ा बयान दिया है| सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होने वाला है| एशिया कप में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है|
शेफाली वर्मा ने सेमीफाइनल मैच से पहले कहा कि,”यह अच्छा अहसास है कि हम सभी मैच जीत रहे हैं और एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सेमीफाइनल काफी अहम है। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि रणनीति को लागू कर पाएंगे। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम अपनी ताकत पर भरोसा कर रहे हैं। गेंदबाज भी नेट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लगातार सुधार जरूरी है। हम फील्डिंग पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”
महिला टी20 एशिया कप में भारत की ओपनर शेफाली वर्मा ने तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है. शेफाली ने लीग स्टेज के 3 मैचों में 52 से ज्यादा की औसत से 158 रन बनाए हैं. भारत ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, यूएई और नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा था. एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. अगर पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है तो भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं और दोनों की भिड़ंत फिर सीधा एशिया कप फाइनल में होगी|
महिला टी20 एशिया कप के बाद महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा। विश्वकप से पहले भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। महिला टी20 विश्व कप में भारत को जीत का दावेदार माना जा रहा है। भारत का गेंदबाजी अटैक इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। भारत ने लीग चरण में पाकिस्तान को बहुत आसानी से हरा दिया था। इससे भारत के एक बार फिर एशिया चैंपियन बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। भारत ने अब तक 7 बार महिला एशिया कप जीता है।
ये भी पढ़ें-ओलंपिक पर कोविड-19 का साया, 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव
संजू या ऋषभ, किसे मिलेगा श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका?