सेंचुरियनः भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को अंतिम वनडे में जगह मिली है. भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा भारतीय टीम में कोई और बदलाव नहीं हुआ है. टीम एकादश से बाहर चल रहे मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, अक्षर पटेल और मुहम्मद शमी को फिर से निराशा हाथ लगी है.
आपको बता दें कि मुंबई के दाएं हाथ के तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ दो एकदिवसीय मैच खेले थे. इसके बाद वह लगातार टीम के साथ तो थे पर भुवनेश्वर कुमार और बुमराह के शानदार प्रदर्शन के कारण उनको मौका नहीं मिल पा रहा था. उन्होंने हाल में ही हुए रणजी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका ईनाम उन्हें मिला है.
उधर अफ्रीकी टीम ने टॉस हारने के बाद टीम में चार बदलाव किए हैं. क्रिस मौरीस, इमरान ताहिर, बहरादीन और जोंडो ने टीम में वापसी की है, जबकि रबाडा, मिलर, डुमिनी और तबरेज शम्सी को बाहर बैठना पड़ा है. सीरीज हार चुकी अफ्रीकी टीम किसी भी हाल में यह मैच जीतना चाहेगी. इस टीम की बात करें तो अफ्रीका के बल्लेबाजों ने टुकड़ो में अच्छा प्रदर्शन किया है. हाशिम अमला, जे पी डुमिनी और एबी डिविलियर्स अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. जबकि गेंदबाज भी टेस्ट मैचों वाला प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. हालांकि लुंगी एन्गिदी ने पिछले मैच में चार विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं.
India vs South Africa: आखिरी वनडे में तीन विकेट लेते ही कुलदीप यादव के नाम हो जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…