Advertisement

IND vs BAN: पूरे सीरीज में शार्दुल ठाकुर हुए फ्लॉप, अगले मैच में होंगे बाहर!

नई दिल्ली। बांग्लादेश दौरे पर खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत शुरुआती दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी हैं। अब तीसरा मैच मात्र औपचारिकता बस रह गया है। इस पूरे श्रृंखला में शार्दुल ठाकुर ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में आखिरी वनडे से वो बाहर हो सकते हैं। […]

Advertisement
IND vs BAN: पूरे सीरीज में शार्दुल ठाकुर हुए फ्लॉप, अगले मैच में होंगे बाहर!
  • December 8, 2022 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश दौरे पर खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत शुरुआती दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा चुकी हैं। अब तीसरा मैच मात्र औपचारिकता बस रह गया है। इस पूरे श्रृंखला में शार्दुल ठाकुर ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में आखिरी वनडे से वो बाहर हो सकते हैं।

पूरे सीरीज में मात्र 1 विकेट चटकाए

तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही और 69 रनों पर 6 बल्लेबाज ऑउट हो गए। खराब शुरुआत के बावजूद बांग्लादेशी टीम ने 271 रन बनाने में कामयाब हो गई। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। उन्होंने अपने कोटे के पूरे ओवर डाले और एक भी विकेट नहीं चटका पाए, पहले वनडे में भी उनको मात्र 1 विकेट मिला था।

भारतीय कप्तान ने जड़े नाबाद 51 रन

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया दूसरे वनडे में मुश्किल परिस्थिति में फंस गई थी, तब चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मुकाबले को नजदीकी बना दिया। उन्होंने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए और मैदान के चारों तरफ शॉट खेलते हुए 3 चौके और 5 बड़े-बड़े छक्के लगाए। हालांकि इस मैच में वो भारत को जीत नहीं दिला सकें और टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा ने बनाया ये रिकॉर्ड

दूसरे वनडे में स्टार सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 51 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। दरअसल रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशल करियर में 500 छ्क्के पूरे

Advertisement