नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज मुल्तान स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरूआत करने पहले सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और अयूब आए। हालांकि पाकिस्तान की टीम की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज अयूब सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम शुरूआत में बैकफुट पर चली गई थी. वहीं इसके बाद कप्तान शान मसूद क्रिज पर आते है, जिसके बाद अब्दुल्ला और शान मसूद ने शानदार बैटिंग का नजारा दिखाया। दोनों ही बल्लेबाजो नें आक्रमक रवौया और तेजी से पारी को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड के बॉलरो ने शुरूआत में पाकिस्तान पर दबदबा बनाने की कोशिश की परन्तु पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने इंग्लैड के प्लान पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान ने आक्रमक खेल का रवैया अपनाते हुए पहले ही सेशन में 200 रनों का आकड़ा पार कर लिया था।
अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद दोनों ने इंग्लैंड के बॉलरों के पसीने छुड़ा दिए. पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने महज 102 गेंदो में अपना शतक पुरा कर लिया था। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने भी 102 रन की अच्छी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। दिन के अतं तक पाकिस्तान की टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 328 रन रहा, जिसमें पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने सर्वाधिक 13 चौके और 2 छक्के लगाकर 151 रन बनाए। वहीं अब्दुल्ला शफीक 102 और बाबर आजम 30 रन ही बना पाए. फिलहाल क्रीज पर सौद सकील 35 रन बनाकर नसीम शाह के साथ नाबाद है. इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन ने 2, क्रिस वोक्स ने 1 और जैक लीच ने 1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: दीपा करमाकर ने जिमनास्टिक से लिया संन्यास, एक सुनहरी यात्रा का अंत!
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…