नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी बेटी आयरा से मुलाकात की थी. शमी ने बेटी से मिलने के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा की और वे बेटी से मिलकर काफी भावुक हो गए थे. हालांकि एक बार फिर शमी की पत्नी ने उन पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन जहां ने कहा कि ये सब ढोंग है. उनका आरोप है कि उनकी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है और शमी उसपर साइन नहीं कर रहे हैं.
शमी और उनकी बेटी लंबे समय से नहीं मिले थे. वे अपनी बेटी आयरा से मिलने के बाद काफी भावुक हो गए. हालांकि शमी के वाइफ ने उनके ऊपर एक बार फिर संगीन आरोप लगाते हुए कहा,’ वे अपनी बेटी के बारे में पूछते तक नहीं थे’ खुद जरूरत से ज्यादा बिजी रहते हैं. उन्होंने यहाँ तक कहा आयरा को गिटार और कैमरा चाहिए था लकिन शमी ने उनको नहीं बुलाया. इसके बाद उनकी वाइफ ने कहा कि आयरा पासपोर्ट पर साइन करवाने गई थी. लेकिन शमी ने उस पर साइन तक नहीं की. जिसके वजह से हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि शमी ने बेटी आयरा से मिलने के बाद खूब शापिंग करवाई थी. वे बेटी को जूते और कपड़े भी खरीदते दिख रहे थे. शमी ने अपनी बेटी के साथ मिलने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी. हालांकि उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनकी सारी बातें खारिज करते हुए उल्टा उनके ऊपर आरोप लगा दिए.
बता दें शमी इन दिनों बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जमकर पसीना बहा रहे हैं. शमी अपने कमबैक को लेकर काफी सीरियस दिख रहे हैं और जमकर मेहनत कर रहे हैं . हाल ही में शमी की वापसी को लेकर एक अफवाह जमकर उड़ी थी. हालांकि शमी ने सारी बातों को बेगुनियाद बताते हुए झूठ करार दी है.
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…