नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन देखने को मिला। बता दें कि बेंगलुरू के मैदान में हो रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बुरा हाल हुआ . भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का […]
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन देखने को मिला। बता दें कि बेंगलुरू के मैदान में हो रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बुरा हाल हुआ . भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो कि काफी खराब फैसला साबित हुआ. भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस वजह से टीम इंडिया के नाम टेस्ट क्रिकेट के शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए है।
बेंगलुरू टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 रन पर ऑल आउट हो गई .जो कि घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है।
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे दूसरे कप्तान बने, जिनके टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी चुनने वाली टीम 50 रन से पहले सिमट गई. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान वाल्टर हैडली ने 1946 में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और उनकी टीम 50 रन के अदंर ही सिमट गई थी.
टीम इंडिया के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा चौथी बार हुआ, जब उसके 11 में से 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शुन्य पर आउट हुए विराट ने बनाया रिकार्ड, छोड़ा धोनी को भी कोसो दूर