October 17, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, भारतीय मैदान पर सबसे कम स्कोर
भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, भारतीय मैदान पर सबसे कम स्कोर

भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, भारतीय मैदान पर सबसे कम स्कोर

  • Google News

संबंधित खबरें

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन देखने को मिला। बता दें कि बेंगलुरू के मैदान में हो रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बुरा हाल हुआ . भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो कि काफी खराब फैसला साबित हुआ. भारतीय टीम सिर्फ 46 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस वजह से टीम इंडिया के नाम टेस्ट क्रिकेट के शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए है।

घरेलू मैदान पर सबसे खराब प्रदर्शन

बेंगलुरू टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 रन पर ऑल आउट हो गई .जो कि घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है।

एक पारी में 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज टीक नहीं पाया। बता दें कि एक ही पारी में भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी अपना खाता तक
    नहीं खोल पाए। शून्य पर आउट हुए बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, जडेजा और अश्विन जैसे बड़े नाम शामिल है.
  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब टॉप-8 में से 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. इससे पहले 1988 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में भी ये कारनामा हो चुका है.
  • एशिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 रन के भीतर ही सिमट गई.

Indian cricket Team

भारत में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर

  • भारत 46 रन पर ऑल-आउट – न्यूज़ीलैंड, बेंगलुरु, 2024
  • न्यूजीलैंड 62 रन पर ऑल-आउट – भारत, मुंबई, 2021
  • भारत 75 रन पर ऑल-आउट – वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1987

एशिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सबसे कम रन बनाने वाली टीम

  • भारत 46 बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024
  • वेस्टइंडीज 53 बनाम पाकिस्तान, फैसलाबाद, 1986
  • पाकिस्तान 59 बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 2002

भारतीय मैदान पर किसी भी अंतराष्ट्रीय मैच में सबसे कम स्कोर

  1. 46- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 2024 (टेस्ट)
  2. 55 – श्रीलंका बनाम भारत, 2023 (वनडे)
  3. 62- न्यूजीलैंड बनाम भारत, 2021 (टेस्ट)

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे दूसरे कप्तान बने, जिनके टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी चुनने वाली टीम 50 रन से पहले सिमट गई. इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान वाल्टर हैडली ने 1946 में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और उनकी टीम 50 रन के अदंर ही सिमट गई थी.

टीम इंडिया के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा चौथी बार हुआ, जब उसके 11 में से 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए.

  • 9 बल्लेबाज बनाम न्यूज़ीलैंड, मुंबई, 1965
  • 9 बल्लेबाज बनाम साउथ अफ़्रीका, अहमदाबाद, 2008
  • 9 बल्लेबाज बनाम इंग्लैंड, मुंबई, 2012
  • 9 बल्लेबाज बनाम न्यूज़ीलैंड, बेंगलुरु, 2024

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शुन्य पर आउट हुए विराट ने बनाया रिकार्ड, छोड़ा धोनी को भी कोसो दूर

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन