नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का यूएई में आगाज होने जा रहा है। इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टूर्नामेंट में अपनी टीम से की जा रही उम्मीदों पर हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल हमारी टीम का कुछ नहीं हो सकता है. कप्तान शाकिब ने ये भी कहा कि अगर लोग यह सोच रहे हैं कि मैं एक-दो दिन में सबकुछ बदल दूंगा तो ये मूर्खों से भरी दुनिया में रहने जैसी बात होगी.
बता दें कि ढाका में जब एक मीडिया कर्मी ने कप्तान शाकिब से बांग्लादेश के एशिया कप जीतने की उम्मीदों और टीम के लक्ष्य पर सवाल पूछा था. जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मेरा एशिया कप में कोई लक्ष्य नहीं है. मेरा टारगेट अभी सिर्फ यह है कि टीम इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सके और एशिया कप इसके लिए एक तैयारी की रुप में काम करेगा.
वहीं, बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब ने कहा कि, ‘अगर कोई ये सोचता है कि मैं एक या दो दिन में चीजें बदल दूंगा या कोई और आकर इसे बदल देगा तो समझिए कि हम मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं. अगर आप व्यवहारिक तौर पर सोचें तो हमारी प्रोग्रेस वर्ल्ड कप 2022 तक ही देखने को मिल सकती है.
गौरतलब है कि शाकिब अल हसन ने हाल ही में बांग्लादेश की कप्तानी का मोर्चा संभाला है. बीते कुछ समय से बांग्ला टीम का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में बेहद खराब चल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से बांग्ला टीम ने महज 2 टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसी वजह से शाकिब ने एशिया कप में बांग्लादेश की उम्मीदों पर इस तरह जवाब दिया.
कप्तान शाकिब ने आगे कहा कि, ‘हमारे पास नई शुरुआत करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है. जब एक बच्चा चलना शुरू करता है तो पहली कदम बेहद मुश्किल होता है लेकिन धीरे-धीरे चीजें आसान होती चली जाती हैं. मुझे भी यही उम्मीद है कि हम भी एक बच्चे की तरह स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ने में सफल होंगे.
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…