Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SA vs Ban: भारी मुसीबत में पड़े बांग्लादेश के कप्तान, फैंस जमकर काट रहे बवाल

SA vs Ban: भारी मुसीबत में पड़े बांग्लादेश के कप्तान, फैंस जमकर काट रहे बवाल

नई दिल्ली: बांग्लादेश और साउथ-अफ्रीका के बीच शुरू हो रही टेस्ट मैच का पहला मैच 21 अक्टूबर यानी आज से खेला जाना है. यह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम में काफी बदलाव नजर आएंगे. जिसके कारण टीम के कई खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान भी हैं. बांग्लादेश में बदलाव […]

Advertisement
Shakib Al Hasan
  • October 21, 2024 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश और साउथ-अफ्रीका के बीच शुरू हो रही टेस्ट मैच का पहला मैच 21 अक्टूबर यानी आज से खेला जाना है. यह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम में काफी बदलाव नजर आएंगे. जिसके कारण टीम के कई खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान भी हैं. बांग्लादेश में बदलाव की शुरुआत टीम के हेड कोच चंडिका हटुरुसिंघा को कोच पद से हटाए जाने और फिल सिमंस के कोच बनाए जाने से हुई. इसके बाद टीम के स्टार ऑलराउंडर  के टीम में होने का बाद भी उनका देश में ही ना रहना टीम में एक चिंता का विषय बना हुआ है.

शाकिब की गैरहाजिरी में मुसीबत में कप्तान

शाकिब अल हसन  बांग्लादेश टीम की बैकबोन हैं. वे टीम के लिए एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं. वे अपनी शानदार स्पिन से विरोधियों के पसीने छुड़ा देते थे. मीरपूर की पिच स्पिन पिच है इसपर वे काफी असरदार साबित हो सकते हैं. उनके गैरमौजूदगी में टीम का समीकरण बिगड़ा हुआ है. कप्तान शंतो से उनके मानसिक स्थिति के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा कि समय बिल्कुल सही नहीं है , हम इस पर ज्यादा ध्यान ना लगाकर अपने खेल पर ध्यान देंगे. क्योंकि ये हमारे लिए एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज होने वाली है.

बांग्लादेश में क्यों नहीं शाकिब

कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में राजनीतिक और आंतरिक उथल पुथल हुई थी, जिसके बाद शाकिब के खिलाफ काफी मामले दर्ज किए गए हैं. दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ टीम में होने के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगे.  ऐसा माना जा रहा है की शाकिब की जान को खतरा हो सकता है. प्रदर्शनकारी उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं. जिस कारण वे बांग्लादेश में नहीं बल्कि दुबई में रह रहे.

ये भी पढ़ेः-

Advertisement