Shakib Al Hasan: हार के बावजूद शाकिब अल हसन ने बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में 1 सितबंर यानि गुरूवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल हुई और टीम आगे होने वाले सुपर-4 के मैचों के लिए क्वालीफाई हो गई है। वहीं बांग्लादेश के हाथों निराशा लगी है और टीम एशिया कप 2022 […]

Advertisement
Shakib Al Hasan: हार के बावजूद शाकिब अल हसन ने बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

SAURABH CHATURVEDI

  • September 2, 2022 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में 1 सितबंर यानि गुरूवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल हुई और टीम आगे होने वाले सुपर-4 के मैचों के लिए क्वालीफाई हो गई है। वहीं बांग्लादेश के हाथों निराशा लगी है और टीम एशिया कप 2022 के टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इसके बावजूद बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ ऐसा करने वाले वो एशिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

शाकिब ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टी-20 क्रिकेट (घरेलू, लीग और अतरराष्ट्रीय) में 6000 रन बनाने और 400 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे ऑलराउंडर बन गए हैं और इसी के साथ ऐसा करने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बने हैं। शाकिब अल हसन से पहले कैरिबियाई टीम के स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ये करिश्मा कर चुके हैं। बता दें कि शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में 31 रन दि। वहीं, बैटिंग में उन्होंने 22 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसमें तीन चौके लगाए।

ऐसा रहा पूरे मैच का रोमांच

एशिया कप 2022 में श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश पर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर लिए। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम 4 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना कर टारगेट को प्राप्त कर लिया।

बांग्लादेश ने 184 रनों का दिया लक्ष्य

बांग्लादेश के तरफ से सबसे ज्यादा रन अफिफ हुसैन के बल्ले से निकला जिन्होंने 22 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं उनके बाद मेहदी हसन, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन और शाकिब अल हसन ने कमशः 38, 27, 24, 24 रनों की पारी खेली। इन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के खोकर 183 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया।

श्रीलंका को मिली अच्छी शुरूआत

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। विकेट-कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडीस ने 37 बॉल पर 60 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं क्रीज पर दूसरी तरफ पथुम निसानका ने उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने 20 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम के तरफ से दूसरा हाई स्कोर दासुन शनाका के तरफ आया जिनके बल्ले से 45 रनों की पारी खेली।

SL vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की दो विकेट से रोमांचक जीत, कुसल मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

Asia Cup 2022: एशिया कप से बांग्लादेश का पत्ता साफ, सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका

Advertisement