Shahid Afridi on Kashmir Issue: पाक पीएम प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और कश्मीर मुद्दे को लेकर बातचीत की. इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफीरीद ने ट्वीट कर दोनों के बीच हुई कश्मीर मुद्दे पर वार्तालाप को लेकर खुशी जाहिर की और ट्वीट कर भारत को सलाह दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंडियन यूजर ने अफरीदी की जमकर क्लास लगा दी.
नई दिल्ली. Shahid Afridi on Kashmir Issue: इन दिनों पूरी दुनिया में कश्मीर मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके पीछे वजह है कि पाक पीएम इमरान खान ने सोमवार को यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर कश्मीर का मुद्दा उठाया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब दो हफ्ते पहले उनकी मुलाकात हुई थी तो उन्होंने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता के लिए आग्रह किया था. हालांकि भारत ने इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया.
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलरांडर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है. अफरीदी ने पाक पीएम इमरान खान और ट्रंप की मुलाकात के बाद ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर दोनों की मुलाकात पर खुशी जाहिर की. अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की. क्षेत्रीय और विश्व शांति के लिए हमें कश्मीर मुद्दे को हल करने की आवश्यकता है, कश्मीरियों को उनके उचित अधिकार दिए जाने चाहिए. मुझे उम्मीद है कि भारत भी सकारात्मक भूमिका निभाएगा.
Heartening that both @ImranKhanPTI and @realDonaldTrump discussed the Kashmir issue. For regional and world peace we need the Kashmir issue to be resolved, Kashmiris must be given their due rights. I hope India will also play a positive role.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 23, 2019
शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट के बाद इंडियन यूजर ने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा दी है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि पहले आतंक वाद को संभाल लो फिर बात करना. वहीं एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान के लिए पैसे नहीं हैं फिर कश्मीर के लिए कहां से लाओगे. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि पहले अपने घर के मुद्दे संभाल लो.
#WATCH Washington DC: Pakistan PM Imran Khan and US President Donald Trump reply to journalists when asked on Kashmir. pic.twitter.com/UM51rbsIYF
— ANI (@ANI) July 22, 2019
Pakistan ke liye paise nahi hain aapke paas,Kashmir ke liye kahan se laoge. Ab loan kaun dega
— vikash (@vkunitedfrlife) July 23, 2019
https://twitter.com/darshilg/status/1153693543614910464
https://twitter.com/Manishj0487/status/1153705877779562497
https://twitter.com/Unfuk_Withable/status/1153707586757124097
— quarantine (@pirateabhi) July 23, 2019
Don’t try to awake sleeping monster.
We woke for one day and Balakot happened. Think twice— Rajbir Singh🇮🇳 (@rajbir2728) July 23, 2019
Pahle Baloch ke logo ko to unke rights dedo for Kashmir ki baat karna…
— Keval 🇮🇳 (@kev_thakkar) July 23, 2019