नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किस्से भी निराले हैं , कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं, कभी रातों रात कोई चेयरमैन बना दिया जाता तो कभी चेयरमैन खुद इस्तीफा दें देते है. अब एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कुछ दिन पहले तक ICC वनडे बॉलिंग रैंकिंग में शाहीन शाह पहले स्थान पर थे, लेकिन अब रैंकिंग में नीचे जा चुके हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक़्त तीन वनडे मैचों की सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रही है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को सौंपी गई है. लेकिन टीम में शाहीन को शामिल नहीं किया गया है, जिसके चलते आईसीसी रैंकिंग के नियमों के अनुसार अगर कोई टीम मैच खेल रही है. लेकिन उस टीम का खिलाड़ी मैच में नहीं शामिल हैं, उसकी रेटिंग कम कर दी जाती है. ऐसा ही कुछ शाहीन शाह अफरीदी के साथ हुआ। शाहीन शाह अफरीदी की रेटिंग 682 पर पहुंच गई हैं, जो कि जिम्बाब्वे सीरीज से पहले शाहीन की रेटिंग 696 की थी, लेकिन लगातार दो मैच नहीं खेलने के चलते। उनका पॉइंट घट गया है।
अब ताजा अपडेट के हिसाब से राशिद खान की रेटिंग 687 पहुंच गई है और आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन चुके हैं । वहीं शाहीन शाह अफरीदी का जिम्बाब्वे टूर मिस करने के चलते उनकी रेटिंग 682 की हो गई है और वे दूसरे नंबर पर चले गए हैं.
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।…
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…